¡Sorpréndeme!

Punjab की रार का UP में असर, इन 3 वजहों से नहीं हो पा रहा Congress-BSP के बीच तालमेल | UP Elections 2022

2021-11-08 919 Dailymotion

UP Elections 2022, Congress and BSP: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नया गठबंधन तैयार करने की कांग्रेस (Congress) की मुहिम को झटका लगा है। बसपा (BSP) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ आने को तैयार नहीं है। इसके लिए जहां पुराने अनुभव को सामने रखा जा रहा है तो वहीं अहम रोड़ा पंजाब (Punjab) का चुनाव है जिसमें कांग्रेस और बीएसपी आमने-सामने हैं। ऐसे में यूपी में इस तरह का गठबंधन दूर की कौड़ी लग रहा है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में एक नजर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की कोशिशों और मायावती (Mayawati) के जवाब पर...

#UPElection2022 #PriyankaGandhi #PunjabElection2022